Share this
NV News:- रायगढ़। छत्तीसगढ़ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने सोमवार को रायगढ़ जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) कार्यालय में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक भ्रष्ट कर्मचारी को रंगेहाथ पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान सहायक ग्रेड-2 के बाबू मोहम्मद फरीद फारुखी के रूप में हुई है, जो एक फरियादी से 15 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए एसीबी के जाल में फंस गया।
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित ने एसीबी को शिकायत की थी कि मोहम्मद फरीद फारुखी किसी जरूरी काम के बदले में रिश्वत की मांग कर रहा है। शिकायत की पुष्टि के लिए एसीबी ने ट्रैप योजना बनाई और फरियादी को कैमिकल लगे नोट देकर भेजा। जैसे ही आरोपी ने पैसे लिए, टीम ने तत्काल दबिश देकर उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया।
फिलहाल एसीबी की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। मामले की जांच जारी है।