Share this
NV News :छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। सूरजपुर तहसील कार्यालय में पदस्थ बड़े बाबू जुगेश्वर राजवाड़े को ACB की टीम ने 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। यह कार्रवाई सोमवार को उस समय की गई जब पीड़ित व्यक्ति अपने जमीन नामांतरण (म्युटेशन) के कार्य के एवज में आरोपी को पैसे देने पहुंचा था।
मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित व्यक्ति पिछले कुछ दिनों से तहसील कार्यालय के चक्कर काट रहा था। उसका कहना था कि उसने अपने जमीन के नामांतरण के लिए आवेदन दिया था, लेकिन बड़े बाबू जुगेश्वर राजवाड़े बिना रिश्वत लिए फाइल को आगे नहीं बढ़ा रहे थे। जब पीड़ित ने काम में देरी का कारण पूछा, तो बाबू ने 25 हजार रुपये की मांग कर दी। परेशान होकर पीड़ित ने ACB से शिकायत की।
शिकायत की पुष्टि के बाद ACB की टीम ने ट्रैप योजना बनाई। योजना के अनुसार, सोमवार को जैसे ही पीड़ित व्यक्ति तहसील कार्यालय पहुंचा और तय की गई राशि आरोपी को सौंपी, वैसे ही मौके पर मौजूद ACB टीम ने दबिश देकर बाबू जुगेश्वर राजवाड़े को रंगे हाथ पकड़ लिया। रिश्वत की रकम आरोपी के पास से बरामद कर ली गई है।
ACB अधिकारियों ने आरोपी बाबू को तत्काल हिरासत में लेकर तहसील कार्यालय के एक बंद कमरे में पूछताछ शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने रिश्वत लेने की बात स्वीकार कर ली है। फिलहाल टीम आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है और आरोपी के अन्य लेन-देन की भी जांच की जा रही है।
इस कार्रवाई से तहसील कार्यालय में हड़कंप मच गया है और कर्मचारी सहमे हुए हैं। वहीं आम जनता ने ACB की इस तत्परता की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जाएगी।