ACB action: ACB की बड़ी कार्रवाई, SDM कार्यालय का बाबू रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
Share this
रायगढ़। छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने नए साल के दूसरे ही दिन बड़ी कार्रवाई करते हुए रायगढ़ जिले के धर्मजयगढ़ में पदस्थ एसडीएम कार्यालय के बाबू को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी बाबू अनिल कुमार चेलक को एक ग्रामीण से एक लाख रुपए की रिश्वत लेते समय पकड़ा गया।
जानकारी के अनुसार, एसीबी/आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो द्वारा चलाए जा रहे विशेष ट्रैप अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। एसीबी बिलासपुर इकाई के उप पुलिस अधीक्षक अजितेश सिंह ने बताया कि 24 दिसंबर 2025 को ग्राम अमलीटिकरा, तहसील धर्मजयगढ़ निवासी राजू कुमार यादव ने एसीबी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी।
शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने ग्राम अमलीटिकरा में एक भूमि क्रय की थी, जिसकी रजिस्ट्री और नामांतरण विधिवत उसके नाम पर हो चुका था। इसके बावजूद एसडीएम कार्यालय में पदस्थ बाबू अनिल कुमार चेलक ने उसे कार्यालय बुलाकर रजिस्ट्री को गलत बताते हुए शिकायत होने की बात कही और मामले को नस्तीबद्ध करने के एवज में दो लाख रुपए की रिश्वत की मांग की।
शिकायतकर्ता रिश्वत नहीं देना चाहता था और आरोपी को रंगे हाथ पकड़वाने के उद्देश्य से एसीबी से संपर्क किया। शिकायत का सत्यापन कराया गया, जिसमें आरोप सही पाया गया। सत्यापन के दौरान आरोपी ने पहली किश्त के रूप में एक लाख रुपए लेने पर सहमति जताई।
2 जनवरी 2026 को शिकायतकर्ता निर्धारित रिश्वत राशि लेकर आरोपी के धर्मजयगढ़ स्थित शासकीय आवास पहुंचा। जैसे ही आरोपी ने पैसे हाथ में लिए, उसे संदेह हुआ और उसने तत्काल दरवाजा बंद कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने पहले अनभिज्ञता जताई, लेकिन सख्ती से पूछने पर उसने स्वीकार किया कि उसने रिश्वत की रकम अपने आवास के पीछे दीवार के पास बैग में डालकर फेंक दी है।
एसीबी टीम ने मौके पर पहुंचकर पूरी राशि बरामद कर ली। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में आगे की जांच जारी है।
गौरतलब है कि एसीबी द्वारा प्रदेशभर में भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष भी 2 जनवरी 2025 को एसीबी बिलासपुर इकाई ने जांजगीर जिले में हथकरघा विभाग के निरीक्षक को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। एसीबी अधिकारियों ने साफ किया है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।
