ABVP Locked Govt. Collage Fasterpur: फास्टरपुर शासकीय महाविद्यालय में 12 सूत्रीय मांगों को लेकर ABVP ने की तालाबंदी, छात्रों ने जताई नाराज़गी- NV News

Share this

N.V.News मुंगेली: नवीन शासकीय महाविद्यालय फास्टरपुर (Naveen Govt. Collage Fasterpur) में व्याप्त मूलभूत समस्याओं और प्रशासनिक लापरवाही के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने 12 सूत्रीय मांगों को लेकर महाविद्यालय में तालाबंदी कर दी। छात्रों का आरोप है कि कॉलेज प्रशासन छात्रहित की अनदेखी कर रहा है, जिससे शिक्षा व्यवस्था प्रभावित हो रही है।

ABVP के कार्यकर्ताओं और छात्रों ने बताया कि महाविद्यालय में प्रवेश पत्रिका के शुल्क को 100 से बढ़ाकर 150 रुपए कर दिया गया है, जबकि शासन की ओर से इस प्रकार की कोई अधिसूचना जारी नहीं हुई है। छात्रों से यह राशि अवैध रूप से वसूली जा रही है, जिसे तत्काल बंद करने और अब तक ली गई अतिरिक्त राशि लौटाने की मांग की गई है।

छात्रों ने महाविद्यालय में व्याप्त अन्य समस्याओं की ओर भी ध्यान आकर्षित किया। महाविद्यालय में पुस्तकालय की किताबों की भारी कमी, शिक्षकों की नियमित अनुपलब्धता, और मूलभूत सुविधाओं का अभाव लंबे समय से बना हुआ है। कॉलेज में न तो पेयजल की समुचित व्यवस्था है और न ही बैठने के लिए पर्याप्त टेबल-कुर्सियां मौजूद हैं। वाटर कूलर महीनों से खराब पड़ा है और प्रशासन द्वारा कोई सुधारात्मक कदम नहीं उठाया गया है।

 

बाइक पार्किंग की व्यवस्था न होने के कारण बारिश में परिसर में कीचड़ और पानी भर जाता है, जिससे विद्यार्थियों को आवागमन में भारी परेशानी होती है। साथ ही महाविद्यालय के शौचालयों की स्थिति भी दयनीय है — एक ओर शौचालय के दरवाजे टूटे हुए हैं तो दूसरी ओर द्वितीय तल का शौचालय कई दिनों से बंद पड़ा है।

छात्रों ने सहायक ग्रेड-2 देवानंद देवांगन के व्यवहार पर भी आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि देवांगन द्वारा छात्रों से अमर्यादित व्यवहार किया जा रहा है, जिससे महाविद्यालय का शैक्षणिक माहौल खराब हो रहा है और छात्र मानसिक रूप से प्रभावित हो रहे हैं।

राजनीति शास्त्र जैसे विषय अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाए जा रहे हैं, जिससे हिंदी माध्यम के छात्रों को समझने में कठिनाई हो रही है। शिक्षकों की कमी के कारण नियमित कक्षाएं भी प्रभावित हो रही हैं।

तालाबंदी की सूचना मिलने पर मुंगेली तहसीलदार मौके पर पहुंचे और छात्रों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने आश्वासन दिया कि महाविद्यालय की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा और छात्र हितों की उपेक्षा नहीं की जाएगी।

ABVP ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन द्वारा शीघ्र समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया, तो आंदोलन को और भी व्यापक किया जाएगा। छात्रों का कहना है कि वे केवल अपने शैक्षणिक अधिकारों और मूलभूत सुविधाओं की मांग कर रहे हैं, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

 

 

Share this