Aadhaar Update Camp: विशेष आधार शिविर, नामांकन से लेकर बायोमेट्रिक अपडेट तक मिलेगी सुविधा
Share this
रायपुर। Aadhaar Update Camp, नागरिकों को आधार से जुड़ी सेवाओं में सहूलियत प्रदान करने के उद्देश्य से डाक विभाग द्वारा शनिवार को विशेष आधार नामांकन एवं सुधार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर रायपुर के आंगनबाड़ी केंद्र इंदिरा चौक कटोरातालाब के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्र-8 कसडोल और स्वामी आत्मानंद स्कूल मगरलोड में आयोजित होगा।
Aadhaar Correction Camp, इस विशेष शिविर का लाभ उन लोगों को मिलेगा, जिन्हें आधार कार्ड में नई जानकारी जोड़ने, सुधार कराने या पहली बार आधार नामांकन कराने में परेशानी हो रही है। शिविर में नया आधार कार्ड बनाने के साथ-साथ पुराने आधार कार्ड में नाम, जन्म तिथि, पता, फोटो, मोबाइल नंबर, बायोमेट्रिक अपडेट और बायोमेट्रिक अनलॉक जैसी सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
Aadhaar Correction Camp, डाक विभाग ने बताया कि 5 वर्ष और 15 वर्ष की आयु पूर्ण करने के बाद आधार में बायोमेट्रिक अपडेट अनिवार्य होता है, जो कि 1 अक्टूबर 2025 तक पूरी तरह निःशुल्क किया जा रहा है। ऐसे में नागरिक इस अवसर का अधिकतम लाभ उठा सकते हैं।
Aadhaar Correction Camp, आधार अपडेट या नामांकन के लिए शिविर में आने वाले लोगों को पुराने आधार कार्ड के साथ जन्म प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, पता प्रमाण पत्र, बिजली बिल, बैंक पासबुक और पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाना अनिवार्य होगा।
डाक विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे समय रहते शिविर में पहुंचकर अपने आधार से जुड़े सभी आवश्यक कार्य पूरे कराएं।
