50 हाथियों का दल पहुंचा गांव, वन विभाग ने गांव में मुनादी करा लोगों को सतर्क रहने को कहा- नववर्ष न्यूज

Share this

N.V.News जशपुर: ज़िले में 50 हाथियों का दल बगीचा वन परिक्षेत्र में घूम रहा है। हाथियों का यह बड़ा दल जिले के विभिन्न इलाकों में पिछले कई महीने से लगातार मूवमेंट कर रहा है। बताया जा रहा है कि बगीचा आईटीआई के पास मौजूद हाथियों का दल खेतों में खड़ी धान की फसलों को खा रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, जशपुर के बगीचा वन परिक्षेत्र में बड़ी सख्या में जंगल से निकलकर 50 हाथियों का दल खेतों में विचरण कर रहा है। खेतों में घुसकर हाथी लगातार फसलों को हानि पहुंचा रहे हैं। हाथियों के दल की मौजूदगी की वजह से वन विभाग के कर्मचारी और ग्रामीण जान माल की सुरक्षा में लगे हैं। इतने बड़े दल की मौजूदगी को देखते हुए वन विभाग ने ग्रामीणों को अलर्ट रहने के लिए अपील की है।

वन विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि वन विभाग हर रोज मुनादी कर लोगों को सतर्क कर रहा है। वन विभाग ने ग्रामीणों को हिदायत दी है कि वे जंगल में ना जाएं, शाम के समय जंगल के रास्ते से कहीं आना-जाना नहीं करें। ग्रामीण एकजुट रहें, जंगल से सटे हुए मकानों में रहकर अपनी जान जोखिम में ना डालें।

Share this