Share this
NV NEWS-कोरबा – छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के रामपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत दो अलग-अलग घटनाओं में एक की मौत हो गई. वहीं 4 लोग घायल हो गए. पहली घटना कोसाबाड़ी कोरबा के समीप दोपहर को एक बाइक सवार दुर्घटना का शिकार हो गया. भालूसटका निवासी फूल सिंह कंवर विद्युत ठेका कर्मी है. वह अपने किसी काम से सूरी बाइक में सवार होकर जा रहा था. इस दौरान वन विभाग के सामने एक तेज रफ्तार कार ने अपने चपेट में ले लिया. इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई.
वहीं दूसरी घटना एमपी नगर क्षेत्र में घटी, जहां एक तेज रफ्तार वैगनआर कार ने बाइक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. बाइक में सवार परिवार को गंभीर चोटें आई हैं. बाइक सवार दो बच्चे और पत्नी घायल हो गए जहां राहगीरों की मदद से सभी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस हादसे में दोनों बच्चे की हालत गंभीर है. दोनों के पैर और सिर पर चोटें आई हैं. इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी रूपक शर्मा ने बताया कि रामपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत कोसाबाड़ी और एमपी नगर में सड़क हादसे हुए हैं. जहां एक की मौत और 4 लोग घायल हो गए हैं. मामले की जांच की जा रही है.