Share this
N.V.News मुंगेली : प्रयास अ स्माल स्टेप फाउंडेशन की पहल– पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही वर्षा के चलते प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। सैकड़ों गांव का संपर्क जिला मुख्यालय से पूरी तरह टूट चुका है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में माध्यम से भारी बारिश होने की संभावना बताया जा रहा है। बारिश से बदहाल जिलों में मुंगेली जिला भी शामिल है। जहां सैंकड़ों गांव ऐसे हैं जिनका संपर्क एक दूसरे के गांव से टूट चुका है।
मुंगेली जिला पुरे छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक वर्षा वाला जिला बननें की ओर हैं, मुंगेली अतिवृष्टि से प्रभावित है ,जिले की ज्यादातर नदियां उफान पर है। लगभग 30 प्रतिशत गांवों का जिला मुख्यालय से संम्पर्क टुट गया है।
लगातार हो रही बारिश के चलते सैकड़ों गांवों में पानी भर गया है। हजारों मकान ढह गए, लोग खाने और रहने की समस्या से जूझ रहे हैं। प्रशासन अपने स्तर पर सहायता पहुंचाने का प्रयास कर रहा है, एसडीआरएफ बचाव कार्य में लगे हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ एनजीओ ‘अ स्माल स्टेप फाउंडेशन‘ प्रभावित लोगों तक जरूरी राहत सामग्री और बचाव कार्य कर लोगों की मदद कर रहे हैं। फाउंडेशन द्वारा मोबाइल नंबर भी जारी किया गया है जिससे जरूरतमंद लोग संपर्क कर सहायता के लिए कॉल कर सकते हैं।
अ स्माल स्टेप फाउंडेशन के फाउंडर राम परिहार ने बताया कि यह एक प्राकृतिक आपदा है। ऐसे समय में सिर्फ पीड़ित लोगों के लिए सरकार काम करें या सहायता के लिए प्रशासन पर ही निर्भर रहना यह उचित नहीं है। इसलिए हमारी संस्था द्वारा लगातार प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया जा रहा है, जहां जरूरत है वहां जरूरी सामग्री मुहैया कराया जा रहा है। हमारी संस्था द्वारा मोबाइल नंबर भी जारी किया गया है
आगे कहा कि इन परिस्थितियों के कारण बहुत से परिवार जिनका आसियाना टुट गया हो रहने़ की जगह ना हो या कपडे भोजन की आवशयकता हो, वे प्रयास अ स्माल स्टेप फाउंडेशन से सम्पर्क कर यथा संभव सहयोग प्राप्त कर सकते है।
प्रशासन युद्व स्तर पर राहत और बचाव में लगी है पर हर जगह प्रशासन का समय पर पहुंचना संभव नहीं ऐसे कठिन वक्त म़ें प्रयास संस्था का आम जनता की तकलीफ को समझते हुए हमारी छोटी सी प्रयास है।
अतिवृष्टि से प्रभावित जरुरतमंद नीचे संम्पर्क नंबर पर फोन कर सहायता प्राप्त कर सकते है।
मो.919893800891
मो.9300711483
मो.+918982425272