फार्म हाऊस में अचानक हुआ बहुत बड़ा विस्फोट काम करने वाले मजदूर की मौत..NV न्यूज

Share this

NV News  Rajnandgaon राजनांदगांव। Explosion in Rajnandgaon: डोंगरगांव के ग्राम जमसरार में बोर के समीप बारूद में ब्लास्टिंग होने से एक मजदूर की मौत हो गई। घटना सुबह 11 बजे की आसपास की है। जिला पंचायत के पूर्व सभापति संतोष वैष्णव के जामसरार (डोंगरगांव) स्थित फार्म हाऊस में बोर के पास जोरदार विस्फोट हुआ। बोर का तार बारूद से जुड़ा हुआ था।

 

बारूद कहा से आया

Explosion in Rajnandgaon: बारूद कहा से आया अब तक स्पष्‍ट नहीं हो पाया है। फार्म हाऊस में काम करने वाले एक मजदूर सुबह बोर को चालू करने गया तो जोरदार विस्फोट हुआ। जिसके बाद हड़कंप मच गया।

विस्फोट की गूंज दूर तक सुनाई दी। Explosion in Rajnandgaon पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुँचकर मामले की जांच में जुट गए है। इधर, फार्म मालिक से भी पूछताछ शुरू हो गई है।

 

 

 

Share this