पचपेड़ी नाका के पास तेज रफ्तार ट्रक डिवाइडर से टकराया

Share this

रायपुर। राजधानी रायपुर के पचपेड़ी नाका क्षेत्र में शुक्रवार को एक बड़ा सड़क हादसा होने से अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। जानकारी के मुताबिक नागपुर से ओडिशा की ओर जा रहा तेज रफ्तार ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि आसपास के मार्ग पर आवाजाही कर रहे लोगों में हड़कंप मच गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक चालक नशे की हालत में वाहन चला रहा था, जिसके कारण यह हादसा हुआ। फिलहाल किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है। घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम तुरंत पहुंची और ट्रक को हटाकर यातायात व्यवस्था को सुचारू करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि ड्राइवर की मेडिकल जांच कराई जा रही है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है। घटना के बाद कुछ समय तक मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रही, जिसे बाद में नियंत्रित कर लिया गया।

Share this