Chhattisgarh Paddy News: रात के अंधेरे में चल रहा था बड़ा खेल… हाईवे पर रोका गया ट्रक, अंदर देख पुलिस भी रह गई हैरान

Share this

Chhattisgarh Paddy News जशपुर। छत्तीसगढ़ में धान खरीदी सीजन के बीच अवैध धान तस्करी पर जशपुर पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से एक ट्रक, एक पिकअप और एक ट्रैक्टर को पकड़ते हुए कुल 580 बोरी में 342 क्विंटल धान जब्त किया है। जब्त धान की अनुमानित कीमत 7 लाख 86 हजार 600 रुपये बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, आरोपी झारखंड से अवैध रूप से धान लाकर छत्तीसगढ़ में खपाने की कोशिश कर रहे थे। धान खरीदी के दौरान सरहदी राज्यों से अवैध धान की आवक रोकने के लिए जशपुर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। एसएसपी जशपुर शशि मोहन सिंह के निर्देशन में जिलेभर में लगातार निगरानी और कार्रवाई की जा रही है।

 

अब तक 1500 क्विंटल से अधिक धान जब्त

जशपुर पुलिस द्वारा अब तक झारखंड सहित अन्य सरहदी क्षेत्रों से अवैध रूप से लाए जा रहे 6 ट्रक, 19 पिकअप और 1 ट्रैक्टर से 1500 क्विंटल से अधिक धान जब्त कर जिला प्रशासन को सौंपा जा चुका है।

 

कैसे पकड़ा गया अवैध धान

17 दिसंबर की रात करीब 9 बजे, थाना लोदाम पुलिस ने नेशनल हाईवे पर चेकिंग के दौरान संदिग्ध ट्रक क्रमांक CG-14-MD-5550 को रोका। तलाशी में ट्रक से 440 बोरी में 300 क्विंटल धान बरामद हुआ।

ट्रक चालक एकुल अंसारी (24 वर्ष) निवासी पंडरी, थाना चान्हे, जिला रांची (झारखंड) ने धान को लोहरदगा (झारखंड) से लाना बताया, लेकिन कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सका। पुलिस ने ट्रक सहित धान जब्त कर लिया।

 

पिकअप और ट्रैक्टर भी पकड़े गए

इसी क्रम में 18 दिसंबर की सुबह, मुखबिर की सूचना पर थाना लोदाम पुलिस ने ग्राम जकबा से पिकअप वाहन क्रमांक JH-03-AR-6813 को पकड़ा, जिसमें 40 बोरी में 2 क्विंटल धान लोड था। चालक अनुज बखला (23 वर्ष) निवासी ग्राम जूरगुम, जशपुर ने भी कोई दस्तावेज नहीं दिखाया।

वहीं 16 दिसंबर की शाम, थाना बागबहार पुलिस ने ग्राम बिरिमडेगा के पास एक ट्रैक्टर क्रमांक CG-13-AM-6642 को पकड़ा। ट्रैक्टर में 100 बोरी में 40 क्विंटल धान लोड था। ट्रैक्टर मालिक कृष्णा नाग (30 वर्ष) निवासी कुकरगांव भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।

 

पुलिस की सख्ती जारी

इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी लोदाम निरीक्षक हर्षवर्धन चौरासे, थाना प्रभारी बागबहार निरीक्षक अशोक कुमार शर्मा सहित पुलिस टीम की अहम भूमिका रही।

एसएसपी जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि सरहदी इलाकों से हो रहे अवैध धान परिवहन पर पुलिस की कड़ी नजर है और आगे भी ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

Share this

You may have missed