मुंगेली एसडीएम बने जिला पंचायत राजनांदगांव के सीईओ

Share this

N.V. न्यूज़ मुंगेली : छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय नवा रायपुर, अटल नगर के आदेश के तहत 2019 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी मुंगेली अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अमित कुमार को जिला पंचायत राजनांदगांव में मुख्य कार्यपालन अधिकारी के रूप में पदस्थ किया गया है। जिसके फलरूवरूप जिला प्रशासन द्वारा  अमित कुमार का आज जिला कलेक्टोरेट स्थित जनदर्शन कक्ष में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान अधिकारियों द्वारा एसडीएम अमित कुमार के जिले में किए गए उल्लेखनीय कार्यों को याद किया गया और उनके नए जिम्मेदारियों के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।

इस अवसर पर कलेक्टर श्री राहुल देव ने कहा कि एसडीएम श्री अमित कुमार एक जुझारू व कर्मठ अधिकारी है। एक बार किसी शासकीय कार्य को करने के लिए ठान लिए तो उसे अंतिम परिणाम तक पहुंचा कर ही छोड़ता है, साथ ही अपने किए गए कार्यों को विश्लेषण भी करता है। उन्होंने कहा कि जो भी कार्य करो, उसके पहले सही समय और सही तरीका क्या होगा ये जरूर सोचना चाहिए। कलेक्टर ने उन्हें आगे भी इसी तरह नई जिम्मदारियों को बखूबी निर्वहन करने की समझाईश दी। उन्होंने कहा कि  अमित कुमार द्वारा जिले के विकास के संबंध में किए गए विकास कार्यों को हमेशा याद किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक  चंद्रमोहन सिंह ने विदाई सह सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि एसडीएम  अमित कुमार एक ऊर्जावान, सरल और सौम्य स्वभाव के अधिकारी है। उनमें सीखने की ललक है, जो एक प्रशासनिक अधिकारी का विशेष गुण होता है।

अपर कलेक्टर  तीर्थराज अग्रवाल ने कहा कि एसडीएम  अमित कुमार का स्टेडियम, कला केंद्र, आकांक्षा प्लेटफॉर्म, आर्मी ट्रेनिंग, जनदर्शन कक्ष, कानून व्यवस्था, राजस्व प्रकरण के निराकरण, मुंगेली शहर को व्यवस्थित करने जैसे अनेक क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान रहा है, जो सराहनीय है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  डी. एस. राजपूत ने कहा कि सरलता, शालीनता के साथ पद की गरिमा को बनाकर कैसे कार्य किया जाय, यह एसडीएम  अमित कुमार से सीखा जा सकता है। विदाई सह सम्मान समारोह को संयुक्त कलेक्टर नवीन भगत,  मेनका प्रधान सहित अन्य अधिकारयों ने भी सम्बोधित किया और एसडीएम  अमित के कार्यों की सराहना की।

एसडीएम मुंगेली  अमित कुमार ने कहा कि मुंगेली जिला में कार्य सीखने का काफी अच्छा मौका मिला। जिला प्रशासन द्वारा जो भी निर्देश मिला उसका गंभीरता से पालन किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों का हमेशा मार्गदर्शन मिलता रहा। यहां एक परिवार जैसे माहौल मिला। कलेक्टर सर के मार्गदर्शन से राजस्व के साथ अन्य विभागों के कार्य करने का भी अवसर प्राप्त हुआ, जो उनके लिए काफी उपयोगी रहा। इस अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा एसडीएम अमित कुमार को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन कलेक्टोरेट के अधीक्षक अशोक सोनी ने किया। इस अवसर राजस्व विभाग सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

 

Share this

You may have missed