पार्षद की नई पहल, बस स्टॉप को ही बना दिया शिक्षालय, जानिए पूरी खबर

Share this

NV News:-  अब तक आपने विधायक और पार्षद निधि के दुरुपयोग की तमाम खबरें देखी व सुनी होगी। लेकिन नवगठित जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के खोंगापानी नगर पंचायत के एक पार्षद अपनी पार्षद निधि से बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं। पार्षद ने बस स्टॉप को ही शिक्षालय बना दिया है, जहां बच्चे शिक्षा अर्जित कर रहे हैं। दरअसल खोंगापानी नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 4 के पार्षद जगदीश मधुकर ने अपनी पार्षद निधि से बस स्टॉप को ही शिक्षालय बना दिया है। वार्ड क्रमांक 5 स्थित बस स्टॉप में स्कूल बस पकड़ने के लिए आने जाने वाले बच्चे यहां स्कूल जाने से पहले और स्कूल से आने के बाद यहां हिंदी वर्णमाला, एबीसीडी और दिन, महीने साल को जान और पढ़ रहे हैं। पार्षद जगदीश मधुकर की इस अनोखी पहल की तारीफ यहां के हर लोग कर रहे हैं खासकर अभिभावक। पार्षद की ओर से कराए गए इस काम को लेकर अभिभावकों का कहना है कि शिक्षा जागरूकता को लेकर पार्षद की यह पहल बहुत अच्छा है।

Share this