छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग न्यूज़: प्रदेश में लंपी वायरस ने दी दस्तक, एक गाय की मौत

Share this

N.V. न्यूज़ दुर्ग : जिले में लंपी वायरस ने दस्तक दे दी है। पशु विभाग के चिकित्सकों ने इसकी पुष्टि की है। साथ ही संदिग्ध मवेशियों का ब्लड सैंपल लेकर टेस्ट के लिए रायपुर की लैब में भेजा गया है। चार मवेशियों में लंपी के लक्षण मिले हैं जिनमें से एक मवेशी की मौत भी हुई है।

वहीं दुर्ग के उप संचालक, पशु चिकित्सा विभाग डॉ. एमके चावला का कहना है कि अब तक एक ही पशु में लंपी वायरस के लक्षण मिले हैं। उसका ब्लड सैंपल रायपुर भेजा गया है। वहां से भोपाल भेजा जाए। लैब में जांच होने के बाद ही तय हो पाएगा कि संदिग्ध मवेशी में लंपी के वायरस है या नहीं। अभी तक एक भी पशु में इस वायरस के होने की पुष्टि नहीं हुई है।

डॉ. एसके मैती के मुताबिक लंपी वायरस भेंड़ और बकरी में पाये जाने वाले वायरस का अपग्रेड रूप है। यह गाय और भैंस प्रजाति के जानवरों में ही होता है। इसमें जानवर को तेज बुखार आता है। शरीर में ढ़ेर सारी छोटी-छोटी गांठ दिखने लगती है। पैरों में सूझन आ जाती है। तेज दर्द के कारण जानवर चल नहीं पाता है। उसका खाना कम हो जाता है।

Share this