छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग: नर्सिंग के छात्र ने खुदकुशी की, कारण अज्ञात पुलिस जांच में जुटी- नववर्ष न्यूज

Share this

N.V.News रायपुर: राजधानी में फांसी लगाकर आत्महत्या का मामला सामने आया है. नर्सिंग की छात्र ने सुसाइड की है. आदर्श कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग दतरेंगा का मामला है. फिलहाल सुसाइड को लेकर तफ्तीश जारी है. मिली जानकारी के मुताबिक छात्र महासमुंद बसना का रहने वाला है, जो आदर्श कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग दतरेंगा में छात्र पढ़ाई करता था.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छात्र अपने तीन दोस्तों के साथ किराए के मकान में रहता था, जांच के दौरान रूम से सुसाइड नोट बरामद में हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार घटना के समय मृतक के दोस्त रूम में नहीं थे इसी दौरान रस्सी से अपने आप को फांसी लगा लिया।

आदर्श नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्य स्वाति दास ने बताया कि, मृतक छात्र पढ़ाई में काफी अच्छा था और उनके व्यवहार भी कुशल था। कॉलेज के दौरान कभी ऐसा नहीं लगा कि उसे किसी बात को लेकर परेशानी है। इतना बड़ा कदम उनके द्वारा उठाया गया यह जरूर जांच का विषय है।

शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और घटना को लेकर कुछ भी कहने से बच रही है। मृतक के तीनों रूम पार्टनर से भी पूछताछ किया जा रहा है।

Share this