Share this
N.V. न्यूज़ कवर्धा : छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में सोमवार 19 सितंबर को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन होगा ।
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र कार्यालय परिसर में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक इच्छुक अभ्यर्थी आकर इंटरव्यू दे सकते हैं ।
प्लेसमेंट कैंप के जरिए बेरोजगार युवा इन कंपनियों या संस्थानों में नौकरी पा सकते हैं । प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को अपने सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्र , स्थायी जाति व निवास प्रमाण पत्र , रोजगार पहचान पत्र , आधार कार्ड , 2 पासपोर्ट साइज फोटो , अनुभव प्रमाण पत्र और अन्य प्रमाण पत्रों ( जो पद के लिए आवश्यक हो ) की मूलप्रति ( ओरिजनल ) और फोटो कॉपी के साथ आना होगा ।
प्रगति होम केयर प्राइवेट लिमिटेड , देवपुरी , रायपुर
• नर्स के 20 पद
• न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता- जीएनएम , एनएनएम
• वेतन- 12,000-15,000 रुपए
• आयु सीमा 18-40 वर्ष
• कार्यक्षेत्र- रायपुर
महिला रिसेप्शनिस्ट
• पद – 2
• न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता- बीएससी नर्सिंग , स्नातक के काम का अनुभव
• वेतन- 8 हजार से 12 हजार प्रतिमाह
• आयु सीमा- 18 से 25 साल
• कार्यक्षेत्र- रायपुर
केयर टेकर
• पद- 30
• न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता- 8 वीं पास
• वेतन- 10 हजार रुपए से 12 हजार रुपए
• आयु सीमा- 18 से 40 वर्ष
• कार्यक्षेत्र- रायपुर
नर्स और केयर टेकर पद के लिए भोजन और आवास की सुविधा निःशुल्क होगी। प्लेसमेंट कैंप के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों और वहां मौजूद नियोजकों को कोविड -19 के सुरक्षा – निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा
जिला रोजगार कार्यालय नियोजक निजी संस्थाओं और आवेदकों के बीच एक प्लेटफॉर्म का काम करता है । चयन संबंधी कार्रवाई नियोजक द्वारा किया जाता है । इसलिए पद , संस्था , कार्य , वेतन और दूसरी जानकारी कैम्प में मौजूद नियोजक या प्रतिनिधि से संपर्क कर ली जा सकती है