मुंगेली: जगह जगह विराजे भगवान विश्वकर्मा, गांव-गांव में भी मनाया गया भगवान का उत्सव

Share this

N.V. न्यूज़ मुंगेली: पूरे देश में हर गांव हर एक शहर कस्बे में भगवान विश्वकर्मा जयंती की प्रतिमा विराजित की गई लोगों में काफी उत्साह दिखा, बाजे गाजे के साथ धूमधाम से निकाली गई  निकाली गई

मुंगेली से लगा हुआ एक छोटा सा गांव जो हर साल  भगवान विश्वकर्मा जी की प्रतिमा विराजित कर उत्साह पूर्वक मनाते हैं भगवान का उत्सव

ग्राम देवगांव में हर साल की भांति इस वर्ष भी बडी ही धुम धाम से शिल्प और सृजन के देवता भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना कर मुर्ति स्थापित किया गया। हर साल 17 सितंबर को विश्वकर्मा जी की जयंती मनाई जाती है। इस साल विश्वकर्मा जयंती गांव के सभी राजमिस्त्री, मेकेनिक, सभी लोग सुबह से बडी श्रद्वा पूर्वक भगवान की पूजा अर्चना में शामिल हुए । और वही सुबह भगवान शिल्पकार को स्थापित किया गया और दिन भर रहने के बाद शनिवार शाम को भगवान विश्वकर्मा को बडी ही धुम धाम से बैड बाजे के साथ ग्राम की भ्रमण करते नदी में विसर्जन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से परमेल पटेल मुक्तानंद, अंकुश पटेल, काशी, दिपक पटेल, निखिल भुपेन्द्र, मोनेश मनिश पटेल डिगेन्द्र पटेल सहित पुरे ग्रामवासी उपस्थित रहें ।

Share this