Share this
N.V. न्यूज़ कवर्धा : इस समय कॉलेजों में प्रवेश का दौर जारी है, इस बीच एबीवीपी के कार्यकर्ताओं सहित तमाम छात्र छात्राओं ने जिले के बोडला नगर पंचायत में स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय में कॉलेज प्रबंधन पर एम ए प्रथम वर्ष में प्रवेश प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगाते हुए कॉलेज के सामने बैठकर धरना प्रदर्शन और जमकर नारेबाजी की।
वहीं दुर्ग के सांइस कॉलेज में प्रवेश के लिए भटक रहे विद्यार्थियों को के लिए सिर्फ 3 दिन शेष बचा हैं। उच्च शिक्षा विभाग के नए कैलेंडर के हिसाब से एडमिशन 20 सितंबर तक ही दिए जाएंगे।
बोडला नगर पंचायत में स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय में कॉलेज प्रबंधन पर एबीवीपी का आरोप है कि एमए प्रथम वर्ष भर्ती प्रक्रिया में कम प्रतिशत वाले छात्रों को भर्ती दिया गया है जबकि ज्यादा प्रतिशत के साथ मेरिट लिस्ट में नाम वाले छात्रों को एडमिशन नहीं दे रहे हैं। 65 प्रतिशत अंक लाने वाले छात्रों को कॉलेज प्रशासन ने एडमिशन नहीं दिया जबकि सत्ता के दबाव में आकर 50 प्रतिशत लाने वाले छात्रों को भर्ती दिया गया। वहीं कॉलेज प्रबंधन द्वारा निश्पक्ष रुप से भर्ती प्रक्रिया होने की बात कही जा रही है।