प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन-इंटरनेशनल डेयरी फेडरेशन वर्ल्ड डेयरी समिट 2022,50 देशों के प्रतिभागियों भाग लेंगे

Share this

N.V. न्यूज़ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को सुबह लगभग 10:30 बजे इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट, ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने वाले इंटरनेशनल डेयरी फेडरेशन वर्ल्ड डेयरी समिट 2022 का उद्घाटन करेंगे। आपको बता दें कि इंटरनेशनल डेयरी फेडरेशन वर्ल्ड डेयरी समिट 2022 का आयोजन 12 से 15 सितंबर के बीच होगा।

50 देश होंगे इसमें शामिल

यह सम्मेलन वैश्विक और भारतीय डेयरी हितधारकों का एक समूह है, जिसमें उद्योग जगत के नेता, एक्सपर्ट, किसान और नीति योजनाकार शामिल होंगे। आपको बता दें कि इस समिट की थीम ‘पोषण और आजीविका के लिए डेयरी’ के विषय पर आधारित होगी। इस सम्मेलन में 50 देशों के लगभग 1500 प्रतिभागियों के भाग लेने की उम्मीद है।

सीमांत और डेयरी किसानों को होगा फायदा- PM Modi

यह सम्मेलन एक सहकारी मॉडल पर आधारित होगा, जो छोटे और सीमांत डेयरी किसानों, विशेषकर महिलाओं को सशक्त बनाने में मदद करेगा, इसलिए भारतीय डेयरी उद्योग इस मायने में अद्वितीय है। प्रधानमंत्री के विजन से प्रेरित होकर, सरकार ने डेयरी क्षेत्र की बेहतरी के लिए कई कदम उठाए हैं, जिसके परिणामस्वरूप पिछले आठ वर्षों में दूध उत्पादन में 44% से अधिक की वृद्धि हुई है

Share this