Share this
N.V. न्यूज़ आगरा: रेप केस में पुलिस ने आरोपी मौलवी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आगरा जिले में एक मौलवी में एक 10 साल की बच्ची के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया है। शिकायत मिलने पर मौलवी को पकड़ लिया गया है। दो दिन पूर्व घटित हुई इस घटना को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी आगरा प्रभाकर चौधरी ने दुष्कर्मी मौलाना आतिब की गिरफ्तारी के लिए कई पुलिस टीम का गठन किया था।
पुलिस अब दस वर्ष की मासूम बच्ची के साथ घिनौनी वारदात को अंजाम देने वाले मौलाना आतिब को शाहगंज पुलिस जेल भेज रही है। अधिकारी ने कहा कि शिकायत 3 सितंबर को दर्ज की गई थी। आरोप है कि लड़की एक मस्जिद में नमाज पढ़ने गई थी, तभी मौलवी ने उससे दुष्कर्म किया। मौलवी हाथरस जिले के सादाबाद का रहने वाला है।
इससे पहले उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले के मेहदावल क्षेत्र के एक मदरसे के मौलवी पर 7 साल छात्रा से दुष्कर्म का आरोप लगा था। पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने मौलवी के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज कर लिया था।