दो बच्चों के पिता, एक बच्चे की मां, दोनों में हुआ प्रेम प्रसंग, एक ने मौत को गले लगाया- जानें पूरा मामला

Share this
N.V. न्यूज़ कोरबा छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक युवक ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली है। एक महिला ने ही युवक को खुदकुशी करने के लिए उकसाया है। दोनों के बीच अवैध संबंध था। दोनों शादीशुदा हैं।
युवक के दो बच्चे हैं वहीं महिला का भी एक बेटा है। पुलिस ने महिला को रायगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है। मामला खरसिया थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, 21 अगस्त को ग्राम उल्दा के पास मेन रोड पर एक युवक बेहोशी की हालत में मिला था। युवक को लोगों ने देखा तो उसे 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की पहचान कोरबा के कुसमुंडा चौकी हरदी बाजार के ग्राम रलिया में रहने वाला 28 साल गुलशन के रूप में हुई। परिवार वालों ने बताया था कि गुलशन अपने दोस्त से मिलने रायगढ़ के खरसिया में ग्राम मौहापाली जाने निकला था।
थाना प्रभारी नंद किशोर गौतम का कहना है कि, गुलशन के शव के पोस्टमार्टम से उसके जहरीला पदार्थ खाने से मौत की बात सामने आई है। उसके परिवार वाले हत्या का आरोप लगा रहे थे। जब गुलशन के मोबाइल की कॉल डिटेल देखी गई तो मालूम हुआ कि उसकी बातचीत सबसे ज्यादा खरसिया के मौहापाली में रहने वाली तीज कुमारी पटेल के साथ होती थी। एक ही महीने के अंदर करीब 660 बार हुई थी। इस संदेह में तीज कुमारी को गिरफ्तार कर लिया गया।
तीज कुमारी ने पुलिस को बताया कि, उसकी गुलशन से एक शादी समारोह में मुलाकात हुई थी। तभी दोनों ने अपने मोबाइल नंबर दिए और एक-दूसरे से बातचीत करना शुरू कर दिए। बात करते-करते दोनों को प्यार हों गया। गुलशन उससे मिलने के लिए गांव आने लगा था। दोनों के बीच संबंध भी बन गए थे। 21 अगस्त को भी गुलशन उससे ही मिलने के लिए आ रहा था लेकिन रास्ते में मोबाइल पर बात करते हुए दोनों की लड़ाई हो गई। इस पर गुलशन ने जहर खाकर मरने की बात कही थी।
थाना प्रभारी नंद किशोर गौतम का कहना है कि, जांच में तीज कुमारी पटेल के गुलशन को आत्महत्या के लिए उकसाने के सबूत मिले हैं, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी तीज कुमारी का मायका जांजगीर-चांपा में है और शादी ग्राम मौहापाली में हुई है। तीज कुमारी को 6 सितंबर को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।