ब्रेकिंग न्यूज़:पड़ोसी 22 वर्षीय युवती ही निकली चोर, सूने मकान में डाला डाका,पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share this

N.V. न्यूज़ बेमेतरा : 1सितंबर को सूने मकान में चोरी की घटना हुआ था,  जिसकी शिकायत नवागढ़ थाना में प्रार्थी तिलक कुंभकार ने किया था। 5 दिनों के बाद चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, चोर कोई और नहीं बल्कि उसी का पड़ोसी एक युवती ने किया था। आरोपी युवती से पुलिस ने चोरी की गई 60 हजार नगद बरामद कर लिया है

घटना की दिन करीब 6 बजे सुनसान देखकर आरोपी युवती घर में घुस गई, अपने साथ लोहे के कुछ सामान भी साथ रखी थी जिससे वह अलमारी की कुंडी को तोड़ सके, और ऐसा ही किया। अलमारी का ताला तोड़कर अंदर रखें 60,000 पैसे को चोरी कर फरार हो गई।

प्रार्थी द्वारा पुलिस को आरोपी युवती पर शक था और घर में चोरी के पीछे इसी लड़की का हाथ होना बताया था। जिसके बाद पुलिस लगातार लड़की से पूछताछ कर रहा था। पूछता में लड़की ने चोरी की बात स्वीकार कर ली।

Share this