छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में स्टील और शराब कारोबारी के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी- नववर्ष न्यूज

Share this

N.V.News रायपुर: आयकर की एक बड़ी टीम ने बुधवार को अब से कुछ देर पहले छापेमारी शुरू की है। इनमें एक स्टील कारोबारी की फैक्ट्री और ऐश्वर्या किंगडम स्थित घर और एक बड़े शराब कारोबारी के ठिकाने शामिल हैं.

 

शराब कारोबारी के यहां दो साल पहले भी कार्रवाई हो चुकी थी। शराब कारोबारी के यहां छापे , दिल्ली आबकारी नीति से जुड़ा बताया गया है। फिलहाल कार्रवाई अभी अभी शुरू ही हुई है। आयकर सूत्रों ने बताया कि रायपुर कमिश्नरी के 50 से अधिक अफसरों की टीम कल से ही अलर्ट की गई थी। इन्हें आज सुबह, सुबह रवाना किया गया।

 

Share this