Share this
N.V. न्यूज़ जगदलपुर :जगदलपुर जिले में स्थित ग्राम राजनगर पंचायत के कांजी हाऊस में मवेशियों के साथ अत्याचार करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यहां जानवरों को मरने के लिए बंधक बना कर रखा गया है। इतना ही नहीं मवेशियों के लिए सिर्फ पानी पीने की व्यवस्था है। उनको खाने के लिए कुछ भी नहीं दिया जा रहा है, जिससे भूख के कारण उनकी मौत हो रही है।
दरअसल यह मामला बकावंड ब्लाक के ग्राम राजनगर पंचायत के ग्राम के कांजी हाऊस का है। गांव के ग्रामीण रघु राम पाटले ने बताया कि इस कांजी हाऊस में मवेशियों के लिए ना तो घास की व्यवस्था है ना ही किसी प्रकार के चारा की। जब मवेशियों को पकड़ कर लाया जाता है तो उनको खाली पेट रखा जाता है, जिससे भूख के कारण उनकी मृत्यु होती जा रही है।
जानवर खेतों की फसल को खराब ना करें इसके लिए लगभग सभी पंचायतों में कांजी हाउस की व्यवस्था की गई है, जहां ऐसे घुमंतू जानवरों को रखा जाता है। वहां उनके लिए उचित चारा -पानी की व्यवस्था भी किया जाता है, लेकिन जिले के इस पंचायत में ठीक इसके उल्टा हो रहा है। गायों को लाया तो जा रहा है लेकिन बिना खाना और पानी के तड़प तड़प कर मर रहे हैं। इतना ही नहीं उनकी लाशों को खुले में फेंक दिया जा रहा है जिससे आसपास भयंकर दुर्गंध की समस्या से ग्रामीणों को परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है
दरअसल यह मामला बकावंड ब्लाक के ग्राम राजनगर पंचायत के ग्राम के कांजी हाऊस का है। गांव के ग्रामीण रघु राम पाटले ने बताया कि इस कांजी हाऊस में मवेशियों के लिए ना तो घास की व्यवस्था है ना ही किसी प्रकार के चारा की। जब मवेशियों को पकड़ कर लाया जाता है तो उनको खाली पेट रखा जाता है, जिससे भूख के कारण उनकी मृत्यु होती जा रही है।
फिर मवेशियों के मौत के बाद उनके मालिक को इसकी जानकारी नहीं देकर कांजी हाऊस वाले खुद ही किसी के घर के पीछे दफना देते हैं या उन्हें फेंक देते हैं। ऐसे में कई कुत्ते मृत मवेशियों को नोच-नोचकर खाते दिखते हैं। वहीं कुत्ते भी मांस खाने के कारण वहां के बच्चों को भी काट देते हैं, जिससे गांव के बच्चे भी डर रहे हैं।