ब्रेकिंग :अरमान अली ने बनाई फेक आईडी, बात ना करने पर 16 वर्ष की छात्रा को मारी गोली

Share this

N.V.न्यूज़ : दिल दहलाने वाली देने वाली खबर दिल्ली से आ रही है, दिल्ली का रहने वाला आरोपी अरमान अली जिसने अपना नाम बदलकर अपनी पड़ोस की रहने वाली 11 कक्षा की छात्रा को इंस्टाग्राम follow रिक्वेस्ट किया, रिक्वेस्ट गलती से लड़की ने एक्सेप्ट कर लिया और कुछ दिनों तक बात करने लग गई, बात करते-करते लड़की को पता लगा कि वह लड़का अपना नाम बदल कर अकाउंट बनाया है जिससे वह बात करती थी, लड़की ने आरोपी अरमान से बात करना बंद कर दिया ,

देश में सोशल मीडिया के माध्यम ऐसी घटनाएं ज्यादा हो रही हैं  जो सोशल मीडिया के माध्यम से फर्जी अकाउंट एवं नाम बदलकर लड़कियों की आईडी तक बनाई जा रही है लड़कियों को सचेत रहने की जरूरत है बिना जान पहचान के लोगों को सोशल मीडिया पर फ्रेंड ना बनाएं,

छात्रा ने अली से बात करना बंद कर दिया था जिसके कारण अली लड़की को रोज परेशान करते रहता था,अरमान अपने दोस्तों के साथ छात्रा के स्कूल से घर जाते या कहीं मार्केट में जाते समय उसका पीछा करते रहता था, 16 वर्ष छात्रा बहुत परेशान से रहने लगी, लेकिन अरमान तो अपनी आदत से बाज नहीं आ रहा था,

यह बात यहीं पर खत्म नहीं होती,लड़के ने उसे बात करने के लिए दबाव बनाया लेकिन बात ना बनी , जिससे लड़का आक्रोशित होकर अपने दोस्तों के साथ मिलकर प्लान की लड़की को जान से खत्म करना है अरमान अपने दोस्तों के साथ  जब लड़की स्कूल से घर लौट रही थी तभी पीछे से अरमान ने छात्रा पर गोली चला दी,गनीमत अच्छी थी की गोली छात्रा के पीठ में लगी लेकिन उसकी जान बच गईयह मामला 25 अगस्त का है अब अरमान अली को गिरफ्तार कर लिया गया है

मोहल्ले में चाकू लेकर घूमता था अरमान अली

पंकज मिश्रा ने बताया कि इससे पहले जुलाई पहले सप्ताह में मेरे घर पर पत्थर फेंके गए, घर का शीशा तोड़ा गया था। जिसकी सूचना कॉन्स्टेबल को दी गई थी।पुलिस से आरोपी के खिलाफ एक्शन लेने के लिए निवेदन किया था, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसका नतीजा क्या निकला, वह 25 तारीख को आप सबके सामने है। अरमान अली पूरे मोहल्ले में खुलेआम चाकू लेकर घूमता था। किसी के दुकान से कोई भी सामान ले लेता था और पैसा मांगने पर चाकू दिखाता था, जिसके डर से कोई बोलता नहीं था।

हाल ही में झारखंड के दुमका में एक तरफा प्यार के चक्कर में इमरान ने अंकिता को जिंदा जला दिया था, यह मामला अभी शांत हुआ नहीं है कि एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाली है खबर दिल्ली से आ रही की

IPC धारा 307 के तहत दर्ज हुआ केस

इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी पर धारा भारतीय दंड संहिता(IPC) की धारा 307 (हत्या का प्रयास) और 34 (सामान्य इरादा) के तहत मामला दर्ज किया गया  हत्या के मामले में अरमान के साथ उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया

अरमान ने मारी छात्रा को गोली

संगम विहार इलाके में एकतरफा प्यार में अरमान अली ने अपने ही मोहल्ले में रहने वाली एक 11वीं कक्षा की छात्रा को गोली मार दी। वारदात के समय पीड़ित छात्रा अपने स्कूल से घर लौट रही थी। आरोपी ने छात्रा को पीछे से गोली मारी और फरार हो गया। छात्रा के कंधे से नीचे और पीठ से ऊपर लगी है। छात्रा को बत्रा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों का यह भी आरोप है कि अली छात्रा को पिछले एक वर्ष से परेशान कर रहा था। वह स्कूल आते-जाते पीछा करता था।

छात्रा अपने परिवार के साथ संगम विहार ई-ब्लॉक में रहती है। वह अपने भाई के साथ कैम्बरीज इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ती है और 11वीं कक्षा की छात्रा है। 25 अगस्त को दोपहर में वह मां और छोटे भाई के साथ स्कूल से लौट रही थी। मां छात्रा को स्कूल लेने गई थी। छात्रा जब बी-ब्लॉक में मकान नंबर 15 के सामने पहुंची तो तभी अली अपने दोस्त के साथ पैदल आया और लड़की को पीछे से गोली मार दी। छात्रा वहीं बेहोश होकर गिर गई। आरोपी युवक कुछ दूरी पर खड़ी मोटरसाइकिल से फरार हो गए।

छात्रा के पिता ने बताया कि उसकी बेटी को मोहल्ले में रहने वाला अली नाम का युवक एक वर्ष से परेशान कर रहा था। उसकी बेटी ने सोशल मीडिया पर पर उसकी दोस्त के अनुरोध को स्वीकार कर लिया था। वह तभी से परेशान कर रहा था। उन्होंने बताया कि उन्हें दो महीने पहले ही पता लगा था। इसकी जानकारी बीट अफसर को दी थी। इसके बाद आरोपी युवक अली गायब हो गया था। लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की थी जिसका परिणाम आज सामने है

Share this