मॉब लिंचिंग मामले में 17 आरोपी गिरफ्तार, बाकियों की तलाश में जूटी पुलिस

Share this

N.V. न्यूज़ कोरबा : जिले में हुई मॉब लिंचिंग के घटना ने पूरा प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। लगभग 40 लोगों का झुंड ने एक व्यक्ति की जान ले ली थी। कोतवाली पुलिस 40 से ज्यादा लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की है, जिसमें 17 लोगों की गिरफ्तारी किया जा चुका है। कोरबा जिला के सीतामढ़ी थाना अंतर्गत हुए इस घटना ने सबको चौंका दिया है।

दरअसल गुरुवार की रात करीब 10 बजे मोती सागर पार निवासी राहुल, चीनी पांडे, अनिकेत, पिंकू, राकेश नशे में चूर होकर अपने 40 से 50 साथियों के साथ पहुंचे और उनके हाथों में लाठी, डंडे, लोहे की रॉड, तलवार, कुल्हाड़ी और अन्य घातक हथियार थे. इन हथियारों से वे लगातार हमला कर करते हुए घर का दरवाजा तोड़कर घर अंदर घुस गए और घर में खड़ी तीन बाइकों में वह घर में लगे सीट तोड़फोड़ किया गया.

आरोपियों ने घर के आंगन में बंधे गाय भैंस के साथ भी मारपीट कर रहे थे. इसी बीच सभी घटना से अनजान कृष्णा यादव अपने ड्यूटी से वापस घर लौटा, जिस घर के दरवाजे के पास ही लाठी, डंडे, लोहे की रॉड, तलवार, कुल्हाड़ी मारकर रोड में सुला दिया. अपने भाई का चिख पुकार सुनकर रिंकू यादव जब बाहर आया तो उसके साथ भी मारपीट की गई. जिसने रिंकू यादव को भी गंभीर चोटें आई हैं. वहीं घटना के वक्त दोनों भाई चीखते-चिल्लाते रहे, लेकिन किसी ने मदद नहीं की और ना ही किसी को मदद के लिए आसपास फटकने दिया गया।

घटना में घायल मृतक का भाई रिंकू यादव को भी गंभीर चोटें आई थी, जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा था। फिलहाल उनकी स्वास्थ्य में तेजी से सुधार आ रहा है। वही एसएसपी ने आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं और आगे इस प्रकार की घटना ना होने की भी बात कही है ।

थाना प्रभारी राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि 17 लोगों की मामले में गिरफ्तारी किया जा चुका है, गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है जल्द ही घटना में शामिल बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share this