मुंगेली ब्रेकिंग:छोटे से गांव में वोट नहीं तो विकास नहीं-N.V. न्यूज़

Share this

N.V. न्यूज़ मुंगेली : आजादी के इतने सालों बाद भी छत्तीसगढ़ मे ऐसे सैकड़ों गांव है जहां अभी तक जरूरी मूलभूत सुविधाओं से ग्रामीण वंचित है ऐसा ही एक गांव जंगलपुर है जहां अभी तक ग्रामवासी कीचड़ में चलने को मजबूर है चुनाव तो आते-जाते रहते हैं नेता भी आते हैं और वादा करते हैं लेकिन ग्रामीणों का हालात जस का तस बना हुआ है

ग्रामीणों ने बताए अपनी समस्या

हमारे गांव जंगलपुर जो की ग्राम पंचायत संबलपुर के आश्रित ग्राम में आता है और आजतक हमारे गांव में कोई भी सरकारी काम नहीं हुआ हैं जिससे यहां लोगो को अपने जीवन जीने में और अपनी मूलभूत आवश्यकता की कोई भी चीज नही मिल रही हैं जैसे की हमारे आसपास के सभी गांव में रोड, नाली, तलाब में घाट, पानी टंकी तथा मुक्ति धाम ऐसी सारी व्यवस्था हैं क्योंकि वहा की जनसंख्या ज्यादा हैं और वही से वोट ज्यादा मिलेगा और हमारा गांव छोटा होने की वजह से यहां की जनसंख्या भी कम हैं क्योंकि यहां सिर्फ 50 वोट हैं इस लिए यहां कोई भी जनप्रतिनिधियों को मतलब नई जब भी चुनाव आता हैं तो हम गांव वालो की एक ही मांग रहती हैं की हमारे यहां का सड़क बनवा दीजिए करके,तो उस समय तो सब हामी भरते हैं हम आपका सड़क बनवांगे बोलते हैं चुनाव खत्म होने के बाद दुबारा गांव में फिर 5 साल बाद दिखते ऐसे करते करते कई साल हो गया

विकास के नाम पर गांव को मिली कीचड़, न रोड न नाली , और न ही समानता का अधिकार

ग्राम के निवासी युवक विशाल सिंह ने कहा -आज तक हमारे गांव में न सड़क ,न नाली,न तलाब में घाट,न मुक्ति धाम, न पानी का टंकी तो क्या हम इंसान नही हैं हम भी तो उसी भारत देश में रहते हैं जहां सबको समानता अधिकार है तो हमारे साथ ही क्यों सरकार असमानता कर रही है क्योंकि हमारे पास वोट की कमी है

बच्चों को जाना पड़ता है कीचड़ पार करके स्कूल
गांव में छोटे-छोटे बच्चे हैं जो स्कूल जाने के लिए अपनी जान को जोखिम में डालकर स्कूल जाते हैं न बस गांव आ सकती,  मोटरसाइकिल से जाने पर बहुत कठिनाइयों का सामना करके गांव से बाहर निकला जाता है  ऐसी स्थिति में गांव वालों के लिए अपने बच्चों की पढ़ाई एवं उनको पहुंचाने की समस्याओं को लेकर ग्रामीण परेशानियों का सामना करते हैं,

Share this