Share this
N.V. न्यूज़ बिलासपुर :- बिलासपुर में बढ़ती चाकूबाजी की घटनाएं पुलिस के लिए परेशानी का कारण बनती जा रही है पुलिस लगातार इस पर नकेल कसने का प्रयास कर रही है। इसे लेकर प्रदेश में राजनीति भी खूब हो रही है, जिस वजह से पुलिस की भी कई मर्तबा किरकिरी हो चुकी है। चाकूबाजी की घटनाएं प्रदेश में बढ़ती जा रही हैं पुलिस काबू करने में लगी हुई है अभियान भी चला रही है उसके बाद भी अपराधियों मैं पुलिस का खौफ नजर नहीं आ रहा
एक बार फिर खपरगंज इलाके में लाला लाजपत राय स्कूल के सामने एक युवक दिनदहाड़े सड़क पर चाकू लेकर आने जाने वाले लोगों में दहशत फैला रहा था, जिसकी सूचना सिटी कोतवाली पुलिस को मिली।
पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची जहां उन्हें खपड़गंज निवासी 19 वर्षीय सोल्डर उर्फ साकिर कुरेशी मिला। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ा, जिसके पास एक बटन दार नुकीला चाकू भी मिला। पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत उसे गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि पिछले 5 महीने में बिलासपुर में 100 से अधिक चाकूबाजी की घटनाएं हो चुकी है, जिसके बाद पुलिस ने स्पष्ट किया था कि अब से चाकू निकालकर किसी को डराने पर भी उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया जाएगा, ताकि चाकू बाजो में पुलिस का खौफ पैदा हो।