Share this
N.V. न्यूज़ कवर्धा ( सुमित गुप्ता) :- पडरिया थाना अंतर्गत कुकदुर चौकी का यह मामला जिले में एक बार फिर नाबालिक लड़की को शादी का प्रलोभन दे कर युवक द्वारा शारीरिक शोषण करने का मामला सामने आया है। पीड़िता और आरोपी दोनों शक्कर फैक्ट्री पंडरिया पर काम करते थे। आरोपी बंटी कुशवाहा (27) अलापुर थाना अलापुर जिला बदायू से (उ.प्र.) गिरफ्तार किया है।
दोनों करते थे फैक्ट्री में काम
पंडरिया स्थित शक्कर फैक्ट्री में पीड़िता लड़की और आरोपी बंटी दोनों मजदूरी का काम करते थे, इसी दौरान दोनों में प्रेम हो गया, जिसके बाद आरोपी द्वारा नाबालिग को शादी करने का वादा करके अपने साथ उत्तर प्रदेश ले गय जहां आरोपी ने नाबालिग के साथ शारीरिक संबंध बनाया।
थाने में की शिकायत
नाबालिक के परिजनों ने इसकी शिकायत कुकदुर थाने में दर्ज कराया था, जिसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की। साइबर सेल की मदद से आरोपी का लोकेशन उत्तर प्रदेश बदायूं दिखाया, जिस पर तत्काल एक टीम बनाकर उत्तर प्रदेश रवाना किया। साइबर सेल की सहायता से बदायूं से आरोपी को गिरफ्तार किया और नाबालिक युवती को कब्जे से छुड़ाया।