आईटीबीपी के जवानों की गाड़ी खाई में गिरी, 39 जवानों के घायल होने की आशंका, राहुल गांधी ने दुख जताया

Share this

जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में आज बड़ा हादसा हुआ है. यहां भारत-तिब्बत सीमा पुलिस  के जवानों को ले जा रही अनंतनाग में चंदनवाड़ी के पास एक बस गहरी खाई में गिर गई है. इस एक्सीडेंट में आईटीबीपी के 6 जवानों की मौत की खबर है जबकि 37 अन्य घायल हुए  है. आईटीबीपी के जवानों को अमरनाथ यात्रा में तैनात किया गया था।

 

बड़ी संख्या में जवानों के घायल होने की आशंका
बता दें कि बस 39 जवानों को लेकर जा रही थी. जिसमें ITBP के 37 और जम्मू-कश्मीर पुलिस के 2 जवान शामिल थे. बताया जा रहा है कि बस का ब्रेक फेल होने जाने के बाद अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में जा गिरी. सभी जवान चंदनवाड़ी से पहलगाम की ओर जा रहे थे. इस हादसे में बड़ी संख्या में जवानों के हताहत होने की आशंका है. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा हैं।

 

राहुल गांधी ने दुख जताया

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम इलाके में आईटीबीपी के 39 जवानों से भरी बस के खाई में गिरने की ख़बर बेहद दुःखद है।

मैं घायल जवानों के जल्द स्वस्थ होने और शहीद जवानों की आत्मा की शांति की कामना करता हूं एवं शोक-संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट करता हूं।

Share this

You may have missed