नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे वार्ड वासी, सैकड़ों मवेशियों के साथ किया अनोखा प्रदर्शन

Share this

N.V News खरोरा: राज्य सरकार की ओर से पशु पालकों को अपनी मवेशियों की देखभाल और गोबर-गौमूत्र बेच कर होने आमदनी के लिए शासन ने महत्वपूर्ण योजनाएं लागू की है। पशुओं के रहने के लिए गांव-गांव और शहरों में गौठान बनाया जा रहा है। यहां पशुपालक अपनी मवेशियों को सुरक्षित रख सके। साथ ही साथ गौठान को सुचारू रूप से संचालित करने गौठान समिति का भी निर्माण कार्य कराया गया है, लेकिन रायपुर जिले के खरोरा में सरकार की यह महत्वपूर्ण योजना फाइलों में सिमट कर रह गई है। वजह यह है कि नगर पंचायत के अधिकारी और जनप्रतिनिधि इस योजना को लेकर गंभीर नहीं है।
दरअसल खरोरा में मुख्य मार्गों में गायों का झुंड बैठा रहता है। इसके कारण हर दिन हादसे हो रहे हैं। लेकिन कोई जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। इसके चलते गुरुवार रात खरोरा के वार्ड क्रमांक 11, 12 और 13 के लोगों ने एक अनोखा प्रदर्शन किया। वार्डवासियों ने वार्डों में घूम रहे करीब 4-5 सौ मवेशियों को नगर पंचायत कार्यालय परिसर में एकत्रित कर अपना विरोध दर्ज करवाया। इन सब के बीच नगर पंचायत के कोई भी जवाबदार अब तक नगर पंचायत नहीं पहुंचा है।

Share this