रायपुर में भाजपा ने मनाया द्रौपदी मुर्मू के जीत का जश्न, कल होगा… NV News

Share this

NV News:-    भारत को 15 वी राष्ट्रपति मिल चुका है। भारत की इतिहास में यह पहली बार है जब कोई आदिवासी महिला देश के सर्वोच्च पद पर बैठी है। पूरा देश इस समय नए राष्ट्रपति का स्वागत कर रही है, इसी बीच छत्तीसगढ़ में भी भाजपा के नेता भी राजधानी रायपुर ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के जीत के बाद जश्न मना रही है

रायपुर के भाजपा नेताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, बृजमोहन अग्रवाल, ललित जैसिंघ, श्रीचंद सुंदरानी मौजूद है। रायपुर के भाजपा कार्यालय में मिठाइयां बाटकर जश्न मनाया जा रहा है।

द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति बन चुकी है. 1 लाख 35 हजार ऐसे गांव हैं जहां जश्न मनाया जाएगा. यहां आदिवासी लोगों की संख्या ज्यादा है. दिल्ली में बीजेपी रोडशो भी निकालेगी. सांसदों को भी यह काम सौंपा गया है कि वे अपने क्षेत्रों में यह बात पहुंचाये कि मोदी सरकार ने आदिवासी चेहरे को सर्वोच्च पद पर पहुंचाया है.

Share this