Share this
NV News:- टीएस सिंहदेव के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से इस्तीफा देने के बाद रिक्त हुए विभाग को अब कृषि मंत्री रविंद्र चौबे संभालेंगे। इसकी घोषणा आज मुख्यमंत्री बघेल ने सदन से किया है। मंत्रालय द्वारा आदेश पत्र जारी किया जा चुका है।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मिलने के बाद अब मंत्री रविंद्र चौबे संसदीय कार्य मंत्री, कृषि एवं किसान कल्याण संघ तथा जैव प्रोद्योगिकी , पशुधन विकास, मछली पालन और जल संसाधन के साथ पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग देखेंगे। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही बाबा ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए विभाग से इस्तीफा दिया था।