Share this
NV News:- छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट कॉलेजियम द्वारा पिछले कुछ वर्षों से जजों की नवीन नियुक्ति की मांग किया जा रहा था। वर्तमान में सिटिंग जजों की संख्या है वे पेंडिंग मामलों के सुनवाई के लिए पर्याप्त नहीं है। 14 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की बैठक हुई जिसमें दो नए जजों की नियुक्ति पर स्वीकृति दिया गया।
बिलासपुर हाई कोर्ट में कुल 22 जजों की सीट है, इनमें से वर्तमान में केवल चीफ जस्टिस अरुप कुमार गोस्वामी समेत 11 सिटिंग जज पदस्थ हैं, दो और जजों अधिवक्ता राकेश मोहन पांडे और विधिक अधिकारी राधा कृष्ण अग्रवाल की नियुक्ति के बाद अब यह संख्या 13 हो गई है। अभी भी 8 जजों की सिटें खाली है।