दादरी: दलित की लाश से भी जातिवादी भेदभाव! हिंदूवादी संगठन चुप, इन्हे हिंदू नहीं मानते हैं क्या?

Share this

हरियाणा के चरखी दादरी के एक गाँव में दीवार फाँदकर श्मशान घाट में अर्थी ले जा रहे SC समाज के लोगों का एक विडियो सामने आया है। वीडियो सामने आने के बाद यह पता चलता है कि हम अपने आप को कितना भी शिक्षित क्यों ना कहे पर समाज में अभी जातिवाद की जड़े इतनी मजबूत है कि SC समाज के लोगो अपनी मूलभूत जरूरतों और जिंदगी जीने के लिए भी संघर्ष करना पड़ता है।

सोमवार को सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस विडियो के वायरल होने के बाद ये मुद्दा मंगलवार सुबह गांव के एसडीएम तक जा पहुंचा। जिसके बाद दोनों पक्ष एसडीएम से मिले।

माना जा रहा है कि ऊंची जाति के लोगों ने SC समाज के लोगों का रास्ता बाधित किया था। जबकि दूसरे पक्ष ने इस बात को पूरी तरह नकारते हुए कहा कि रास्ता होने के बावजूद जान-बूझकर अर्थी को दीवार फांदकर ले जाया गया, ताकि गांव का भाईचारा बिगड़े।

क्योंकि पीड़ित पक्ष SC समुदाय से है इसलिए मामला जातिवादी भेदभाव का लग रहा है।

इस घटना के विडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए एक्टिविस्ट सूरज कुमार बौद्ध ने कथित हिंदू संगठनों पर निशाना साधा और लिखा “क्या किसी हिंदू संगठन ने चरखी दादरी (हरियाणा) की इस आतंकी घटना की निंदा की?

SC समाज को समझ जाना चाहिए कि वे हिंदू नहीं हैं। यहां उनकी लाशों के साथ भी भेदभाव होता है। बुद्धिस्ट बनो।”

सूरज के इस ट्वीट को रीट्वीट कर पत्रकार दिलीप मण्डल ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “सिर्फ वोट लेने और दंगा करने के समय ही SC/ST जाति के लोग हिंदू में गिने जाते हैं।”

जानकारी के मुताबिक, इस घाटना की जांच अभी जारी है। एसडीएम का कहना है कि आपसी भाईचारा खराब न हो, इसके लिए प्रशासन सतर्क है।

इस मामले की सच्चाई सामने आने में भले ही वक्त लग रहा हो, मगर ये बात मानने में बिल्कुल भी वक्त नहीं लगना चाहिए कि इस देश में आज तक जातिवाद का ज़हर इस कद्र व्याप्त है कि लाशों तक से भेदभाव होता है।

Share this