बलौदा बाजार : बुजुर्ग के ऊपर जंगली भालू ने किया हमला, सिर पर गहरे जख्म… NV News

Share this
NV News:- बलौदाबाजार जिले के अंतर्गत सोनाखान वन परिक्षेत्र में भालू के हमले से एक शख्स की मौत हो गई. मौत से परिवार में मातम पसर गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम झाल पानी में शाम के समय शौच के लिए गए वृद्ध फिरत राम पर जंगली भालू ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था, जिसे परिजनों ने इलाज के लिए कसडोल चिकित्सालय लाया था. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
घटना की जानकारी देते हुए सोनाखान रेंजर योगेश्वर नादिया ने बताया कि ग्राम झाल पानी की घटना है. जहां फिरत राम उम्र 52 वर्ष शौच के लिये गए थे. इसी दौरान भालू ने हमला कर दिया, जिससे उनके जांघ और सिर पर गंभीर चोंटे आई थी.
परिजन उन्हें इलाज के लिए कसडोल लाए. जहां उनकी मौत हो गई. मृतक के परिवार को तत्काल सहायता राशि के रूप दस हजार दिया गया है तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उनका प्रकरण बनाकर उच्च अधिकारी को प्रेषित किया जायेगा ताकि परिवार को जल्द सहायता राशि मिल सके.