कश्मीर में बैंक मैनेजर की हत्या के बाद दो मजदूरों की हत्या, कश्मीर से कश्मीरी पंडितों का पलायन शुरू

Share this

कश्मीर पुलिस के अनुसार, बड़गाम के चादूरा इलाक़े के एक ईंट भट्ठे पर काम करने वाले इन मज़ूदरों पर चरमपंथियों ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी.

इसमें दोनों मज़दूर घायल हो गए. हमले के बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से एक की मौत हो गई.

अधिकारियों के हवाले से बताया है कि मरने वाले मज़दूर का नाम दिलख़ुश कुमार है. हालांकि जिस मज़दूर की मौत हुई, उनकी उम्र केवल 17 साल थी. वही दूसरे मज़दूर की हालत अभी स्थिर है.

पुलिस के अनुसार, इलाक़े में चरमपंथियों की तलाश तेज़ कर दी गई है. पुलिस ने क़ानून की संबंधित धाराओं के तहत एफ़आईआर दर्ज़ कर ली है और जांच शुरू कर दी है.

इस तरह गुरुवार को घाटी में बाहरी राज्य के दो लोगों की हत्या कर दी गई.

सबसे पहले, दिन में कुलगाम में राजस्थान के रहने वाले एक बैंक मैनेजर पर चरमपंथियों ने हमला करके मार दिया था. कर्मचारी विजय कुमार राजस्थान में हनुमानगढ़ के रहने वाले थे.

कश्मीर ज़ोन पुलिस ने कहा है कि आतकंवादियो ने विजय कुमार नाम के बैंक कर्मचारी पर फ़ायरिंग कर दी और बाद में अस्पताल में उनकी मौत हो गई.

कश्मीरी घाटी में इस तरह एक के एक आतंकवादी हमलों के बाद कश्मीर घाटी से कश्मीरी पंडितों का पलायन शुरू हो गया है गुरुवार को रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर घाटी छोड़कर जाने वाले हिन्दुओं की काफी संख्या थी.

Share this

You may have missed