कांग्रेस के राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन ने छत्तीसगढ़ से भरा पर्चा , सीएम भूपेश बघेल रहे मौजूद

Share this

NV News:-    कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला  और रंजीत रंजन  ने मंगलवार (31 मई) को छत्तीसगढ़ से राज्यसभा उम्मीदवार  के तौर पर नामांकन  दाखिल कर दिए.

दोनों उम्मीदवारों ने मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल  की मौजूदगी में नामांकन दाखिल किए. राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में अपना कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है. राज्य की विधानसभा में कांग्रेस का बहुमत है इसलिए उसके दोनों उम्मीदवारों का निर्विरोध जीतना तय माना जा रहा है.

छत्तीसगढ़ में राज्यसभा की दो सीटों के लिए चुनाव होना है. पहले इसके लिए कयास लगाए जा रहे हैं थे पार्टी स्थानीय उम्मीदवारों को मौका देगी लेकिन नहीं हुआ. राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन को राज्यसभा उम्मीदवार बनाने पर पार्टी मुख्य विपक्षी दल बीजेपी के निशाने पर आ गई. सोमवार (30 मई) को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय ने सीएम भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वैसे तो भूपेश बघेल ‘छत्तीसगढ़ियाबाद’ की रट लगाए रहते हैं जब छत्तीसगढ़ के स्वाभिमान की बात आती है तो बघेल का स्वाभिमान 10 जनपद में गिरवी रख जाता है, यह कौन-सा ‘छत्तीसगढ़ियावाद’ है.

कौन हैं राजीव शुक्ला

राजीव शुक्ला मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. वह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पहले भी एक बार राज्यसभा सांसद रह चुके हैं. इसके अलावा वह बीसीसीआई उपाध्यक्ष और आईपीएल के चेयरमैन भी रह चुके हैं. आईपीएल में उनके ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप लगा था जिसके बाद उन्हें अध्यक्ष पद से हटना पड़ा था.

कौन हैं रंजीत रंजन

रंजीत रंजन बिहार बिहार के पूर्व सांसद पप्पू यादव की पत्नी हैं और खुद तीन बार सांसद रह चुकी हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में वह हार गई थीं. रंजीत रंजन के खिलाफ 3 आपराधिक मामले दर्ज बताए जाते हैं. बता दें कि छत्तीसगढ़ स्थानीय नेता रामविचार नेताम और छाया वर्मा का राज्यसभा से कार्यकाल समाप्त हो रहा है. रिक्त सीटों को भरने के लिए 10 जून को मतदान होना है.

 

Share this