Share this
NV News:- पंजाब के प्रसिद्ध गायक सिद्धू मूसेवाला की मौत के मामले में अब एक नया नाम जुड़ गया है।
रविवार को गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली थी। इसके बाद गैंगस्टर दविंदर बंबीहा ग्रुप की तरफ से कहा कि वे दो दिन में इसका बदला लेंगे। अब बंबीहा ग्रुप ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या में लॉरेंस गैंग पर बेकसूरों को मारने का आरोप लगाया है। बंबीहा ग्रुप ने कहा कि ये बेकसूरों को मारते हैं। फिर अपने लोगों को भी मरवाते हैं। इसके बाद बंबीहा ग्रुप ने कहा कि मूसेवाला की हत्या में गायक मनकीरत औलख का हाथ है।
करीब चार साल पहले पॉलीवुड में गैंगस्टरों ने एंट्री की। इनके निशाने पर कई नामी गायक और कलाकार आ गए। सबसे पहले इन्होंने गायक व कलाकार परमीश वर्मा को अपना निशाना बनाया। हालांकि किसी तरह वह अपनी जान बचाने में कामयाब रहे। इसके बाद गायकों को धमकियां मिलती रहीं। हालांकि पुलिस सुरक्षा मुहैया करवाकर अपनी जिम्मेदारी पूरी करने का दावा करती रही।
मनकीरत औलख को धमकी मिलने पर मिली थी सुरक्षा
कुछ माह पहले पंजाबी गायक मनकीरत औलख को फेसबुक पर जान से मारने धमकी मिली थी। इसके बाद आरोपियों ने अपनी पोस्ट को वहां से हटा लिया था। हालांकि गायक ने इसके लिए सीधे ही मोहाली पुलिस से संपर्क किया था। इसके बाद मोहाली पुलिस ने तुरंत उन्हें दो सुरक्षाकर्मी मुहैया करवाए थे। साथ ही कहा था कि सारी स्थिति पर पुलिस की टीम नजर रख रही है।
गिप्पी गरेवाल को मिली थी जान से मारने की धमकी
जून 2018 में जब गिप्पी गरेवाल कैरी ऑन जट्टा की प्रमोशन में व्यस्त थे। इस दौरान उन्हें भी जान से मारने धमकी मिली थी। व्हाटसएप कॉल पर उन्हें धमकी की कॉल आई थी। इसके बाद उनकी शिकायत पर थाना फेज-आठ में इस संबंधी गैंगस्टर दिलप्रीत सिंह बाबा पर केस दर्ज हुआ था।
अकाली नेता की हत्या में सिद्धू के मैनेजर पर लगे थे गंभीर आरोप
अकाली नेता विक्रमजीत सिंह उर्फ मिड्डूखेड़ा की अगस्त 2021 में हुई मौत के मामले में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के मैनेजर रहे शगुनप्रीत सिंह उर्फ शगना की भूमिका सामने आई थी। पता चला था कि विक्की के कातिलों को शरण देने से लेकर अन्य सारी भूमिका उसने निभाई थी। इसके बाद उसे मटौर थाने की पुलिस ने केस में नामजद कर लिया था। साथ ही उस संबंधी लुक आउट नोटिस भी जारी कर दिया था।
गैंगस्टर लगा रहे हैं पॉलीवुड में पैसा
गैंगस्टर पॉलीवुड में पैसा लगा रहे हैं। वे पर्दे के पीछे रहकर अपने यू-ट्यूब चैनल से लेकर कई गतिविधियां चला रहे हैं। इतना ही नहीं कई कलाकारों के गाने पिस्तौल के बल पर उन चैनलों पर रिलीज किए जाते हैं। इसका खुलासा कुछ समय पहले हुआ था जब मोहाली पुलिस ने कुछ गैंगस्टर पकड़े थे। उनसे पूछताछ में सामने आया था कि उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल बनाए हुए हैं जहां से उन्हें पैसे तक आते हैं। इसके बाद मोहाली पुलिस ने उक्त चैनलों को बंद करवाने की कार्रवाई की थी। साथ ही इन लोगों के खातों से लाखों रुपये सीज करवाए थे।