शीतकालीन सत्र: सदन में एक प्रश्न से ,बीजेपी के सभी विधायक हुए निलंबित…

Share this

रायपुर, शीतकालीन सत्र में पक्ष-विपक्ष एक दूसरे के सामने बैठे हुए थे। सत्र की कार्रवाई आगे बढ़े उसी दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के सवाल पर प्रश्नकाल में सरकार घिर गई। विपक्ष नेताओं ने कहा कि सरकार जब बाकी चीजों के लिए लोन ले सकती है तो गरीबों के आवास के लिए क्यों नहीं? अजय चंद्राकर के सवाल पर पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने जवाब देने की कोशिश की। लेकिन विपक्ष उससे संतुष्ट नहीं हुआ।

इसके बाद नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री डॉ रमन सिंह और बृजमोहन अग्रवाल खड़े हो गए। रमन सिंह ने कहा कि नारे लगाने की सरकार है लेकिन, गरीबों के लिए मकान बनाने की बात आती है तो सरकार केंद्र का आबंटन लौटा देती है।

सत्ता पक्ष की तरफ से मंत्री रविंद्र चौबे और अमरजीत भगत भी सराकर की ओर से खड़े हुए। दोनों ही पक्ष आमने-सामने होकर एक दूसरे पर दोषारोपण लगे। सदन में अशांति का माहौल बनते स्पीकर चरणदास महंत नेे बीजेपी के सभी विधायक को निलंबित कर दिया।

Share this