छत्तीसगढ़ का यह जिला बना मवेशियों का कब्रगाह, जानिए पूरी खबर

Share this

NV News:-    कवर्धा: गुरुवार को कवर्धा का पैलपार गांव मवेशियों का कब्रगाह बन गया . यहां एक साथ 8 मवेशियों की मौत से हड़कंप मच गया है. ग्रामीणों का आरोप है कि सभी मवेशियों की मौत बिजली विभाग की लापरवाही से हुई है. यहां के पैलपार गांव में बिजली का खंभा खेत में गिरा हुआ था. ग्रामीणों की सूचना के बाद भी बिजली सप्लाई नहीं बंद किया गया और इसकी चपेट में मवेशी आ गए. जिससे एक साथ आठ मवेशियों की मौत खेत में करंट लगने से हो गई.

कुल 8 मवेशियों की हुई मौत: विद्युत विभाग की लापरवाही से पूरे पैलपार गांव के किसानों में गुस्सा है. रोज की तरह मवेशी खेत में चारा चरने गए थे. यहां खेत में बिजली का तार गिरा हुआ था. इसमें करंट का प्रवाह जारी था. इसी तार में फंसकर मवेशियों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना का सूचना लोहारा पुलिस को दी गई. फिर बिजली विभाग ने करंट सप्लाई बंद कर मवेशियों का शव खेत से उठाया. अभी मवेशियों का पंचनामा कराया जा रहा है.

Share this