नव संकल्प शिविर: राहुल गांधी ने कहा लोगो के संवाद कांग्रेस के डीएनए में

Share this

लोगों के साथ संवाद कांग्रेस के डीएनए में है
राहुल गांधी बोले मैंने सभी बोर्ड रूम में जाकर डिस्कशन सुने. जब मैंने इन डिस्कशन को सुना तो मैंने सोचा कि आज देश की कौन सी पार्टी इस तरह ओपन डिस्कशन अलाऊ करती है. आरएसएस और बीजेपी में इस तरह के डिस्कशन नहीं होते. क्षेत्रीय पार्टियों में भी इस तरह की डिस्कशन नहीं होते. राहुल ने कहा कि हम पर रोजाना मीडिया में हमले होते हैं. क्योंकि हम संवाद में यकीन रखते हैं. देश के लोगों के साथ संवाद इस पार्टी के डीएनए में है.

Share this