Share this
NV News:– रायपुर, बढ़ते संक्रमण और चौथी लहर की खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग में नई दिशा निर्देश जारी किया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब इन जगहों पर मास्क लगाने को अनिवार्य कर दिया गया है।
बता दें कि देश में लगातार कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी हो रहा है। दिल्ली और महाराष्ट्र जैसे मेट्रोपॉलिटियन राज्यों में कोरोना अपना पैर पसार रहा है। वैज्ञानिकों और डॉक्टरों ने भी चेतावनी दी है, कि अभी खतरा टला नहीं है, इसे हल्के में ना लें। सरकार और प्रशासन को सतर्क रहने की जरूरत है।
इन जगहों पर मास्क लगाना होगा जरूरी
1 . सार्वजनिक स्थलों , कार्यालयों , अस्पतालों , बाजारों एवं भीड़ – भाड़ वाले स्थानों , गलियों में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति द्वारा मास्क / फेस कवर धारण किया जाना अनिवार्य होगा ।
2 . कार्यालय / कार्य स्थलों एवं फैक्ट्री आदि में कार्य करने वाले प्रत्येक व्यक्ति द्वारा मास्क / फेस कवर धारण किया जाना अनिवार्य होगा ।
3. सार्वजनिक स्थलों पर थूकना प्रतिबंधित है ।
4 . होम क्वारेन्टाईन में रहने वाले व्यक्तियों को शासन द्वारा समय – समय पर जारी होम क्वारेन्टाईन संबंधी समस्त दिशा – निर्देशों का पालन किया जाना अनिवार्य होगा ।
5 . दुकानों / व्यसायिक संस्थानों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग / फिजिकल डिस्टेंसिंग संबंधी दिशा – निर्देशों का पालन कराया जाना अनिवार्य होगा ।
प्रदेश में 1 सप्ताह पहले कोरोना के 0 मामले आ रहे थे, लेकिन! पिछले कुछ दिनों में नए मामले बढ़े हैं। वहीं दूसरी तरफ भारत में डेली कोरोना केस 2500 से ज्यादा आ रहा है। मौतों की संख्या में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है।