हैवानियत: अलग रह रही पत्नी पर पति ने पेट्रोल डालकर लगाई आग, गंभीर हालत में अस्पताल भर्ती; आरोपी गिरफ्तार…NV News

Share this

कोरबा: छत्तीसगढ़ के ऊर्जाधानी कोरबा में रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक वारदात हुई है। उरगा थाना अंतर्गत एक शख्स ने अपनी पत्नी, जो उससे अलग रह रही थी, पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी पति ने विवाद के दौरान आपा खो दिया और महिला पर पेट्रोल उड़ेलकर आग लगा दी। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुँचे और आग बुझाकर पीड़िता को तत्काल अस्पताल पहुँचाया।

विवाद और वारदात की वजह

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पति-पत्नी के बीच पिछले काफी समय से अनबन चल रही थी, जिसके कारण महिला अपने पति से अलग रह रही थी। शनिवार को आरोपी पति अपनी पत्नी से मिलने पहुँचा, जहाँ दोनों के बीच फिर से तीखी बहस हुई। विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी ने पहले से साथ लाए पेट्रोल को पत्नी पर डाला और माचिस जला दी।

पीड़िता की स्थिति: महिला का चेहरा, गर्दन और हाथ झुलस गए हैं। उसे स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। डॉक्टरों के अनुसार महिला की स्थिति गंभीर लेकिन स्थिर बनी हुई है।

पुलिस की कार्रवाई: घटना की सूचना मिलते ही उरगा पुलिस सक्रिय हुई और घेराबंदी कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास (धारा 307 IPC/BNS की संबंधित धाराएं) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों ने आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त सजा की मांग की है। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि क्या आरोपी पहले से ही हत्या की योजना बनाकर पेट्रोल साथ लाया था।

Share this

You may have missed