रायपुर में अवैध निर्माण पर ‘पीला पंजा’: हीरापुर में 28,000 वर्गफीट का अवैध गोडाउन जमींदोज, निगम ने वसूला जुर्माना…NV News
Share this
Raipur: रायपुर नगर पालिक निगम ने अवैध निर्माणों के खिलाफ अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। सोमवार को नगर निगम आयुक्त विश्वदीप के कड़े निर्देशों के बाद जोन 8 की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हीरापुर स्थित टेंगना तालाब के पास लगभग 28,000 वर्गफीट के विशाल भूखंड पर बने अवैध शेडयुक्त गोडाउन को ढहा दिया। बिना किसी अनुमति के किए गए इस बड़े निर्माण को नगर निवेश विभाग की टीम ने जेसीबी मशीन की सहायता से पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई से इलाके के भू-माफियाओं और अवैध निर्माणकर्ताओं में हड़कंप मच गया है।
नगर निगम जोन 8 की कमिश्नर श्रीमती राजेश्वरी पटेल के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया। निगम अधिकारियों के अनुसार, वीर सावरकर नगर (वार्ड क्रमांक 1) के अंतर्गत आने वाले इस स्थल पर लंबे समय से अवैध निर्माण की शिकायतें मिल रही थीं। नियमानुसार नोटिस दिए जाने के बावजूद संबंधित पक्ष द्वारा निर्माण कार्य नहीं रोका गया और न ही कोई वैध दस्तावेज पेश किए गए। इसके बाद कार्यपालन अभियंता अतुल चोपड़ा और उनकी टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध ढांचे को पूरी तरह से हटा दिया।
कार्रवाई के दौरान निगम की टीम ने सड़क बाधा और नियमों के उल्लंघन पर भी सख्ती दिखाई। जोन के अन्य वार्डों में निरीक्षण के दौरान सड़क पर निर्माण सामग्री बिखेरने और ग्रीन नेट का उपयोग न करने वाले भवन स्वामियों पर जुर्माना लगाया गया। ई-पेनाल्टी के माध्यम से संबंधित व्यक्तियों से 3,000 रुपये का जुर्माना मौके पर ही वसूला गया। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी सार्वजनिक रास्तों को बाधित करने वालों के खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।
इस अभियान में सहायक अभियंता अमन चंद्राकर, अनुराग पाटकर, उप अभियंता लोचन चौहान, अबरार खान सहित नगर निवेश विभाग का पूरा दस्ता शामिल था। निगम आयुक्त ने शहरवासियों से अपील की है कि किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य शुरू करने से पहले निगम से विधिवत अनुमति अवश्य लें। शहर के व्यवस्थित विकास और जल निकायों (तालाबों) के संरक्षण के लिए नगर निगम का यह ‘हथौड़ा’ आने वाले दिनों में रायपुर के अन्य जोन में भी चलने की संभावना है।
