CG land scam: जमीन सौदे के नाम पर 64 लाख की ठगी, कांग्रेस नेता समेत तीन पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज

Share this

NV news बिलासपुरCG land scam, जमीन बेचने के नाम पर बिल्डर से 64 लाख रुपए की ठगी करने के मामले में पुलिस ने कांग्रेस नेता समेत तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है। पीड़ित की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की है।

कैसे हुआ जमीन सौदे का संपर्क

Land Fraud Case, सिविल लाइन टीआई एसआर साहू ने बताया कि गोंड़पारा निवासी पंकज भोजवानी, पिता मोहन भोजवानी, ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पंकज भोजवानी पीएम कंस्ट्रक्शन के भागीदार हैं और जमीन खरीदकर मकान निर्माण का कार्य करते हैं।

वर्ष 2023 में कांग्रेस नेता टाकेश्वर पाटले के माध्यम से उनकी मुलाकात लालखदान निवासी नागेन्द्र राय से हुई थी।

3 करोड़ में तय हुआ जमीन का सौदा

Builder Cheated, आरोपियों ने पंकज भोजवानी को श्रीकांत वर्मा मार्ग स्थित जमीन दिखाई और जमीन मालिक हनजिन्दर कौर तथा उनके पति ज्ञान सिंह से मिलवाया।

ज्ञान सिंह ने बताया कि जमीन उनकी पत्नी के नाम पर है और सीमांकन बाकी है। इसके बाद तीन करोड़ रुपए में जमीन का सौदा तय हुआ।

अलग-अलग समय में दिए 64 लाख रुपए

Builder Cheated, पीड़ित के अनुसार, सौदे के बाद उन्होंने अलग-अलग समय पर तीनों आरोपियों को कुल 64 लाख रुपए दे दिए। इसके बाद आरोपी रजिस्ट्री कराने के नाम पर लगातार टालमटोल करते रहे।

दूसरे को भी बेच दी गई जमीन

Real Estate Fraud,इसी दौरान पीड़ित को जानकारी मिली कि जमीन मालिक ने वही जमीन किसी अन्य व्यक्ति को बेचने के लिए 50 लाख रुपए पहले ही ले लिए हैं। जब भी रजिस्ट्री की बात होती, आरोपी उन्हें घुमाते रहते थे।

इन धाराओं में मामला दर्ज

Civil Line Police, पुलिस ने मामले को गंभीर मानते हुए जमीन मालिक ज्ञान सिंह, कांग्रेस नेता टाकेश्वर पाटले और नागेन्द्र राय के खिलाफ धारा 420 (धोखाधड़ी) और 34 (साझा अपराध) के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Share this

You may have missed