Post Matric Scholarship: बदलाव वाले आवेदनों को मिली मंजूरी, 15 जनवरी अंतिम तारीख

Share this

जांजगीर। Post Matric Scholarship Update 2025-26, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के कॉलेज स्तर के विद्यार्थियों के लिए राहत भरी खबर है। शासन ने पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए संस्था परिवर्तन, पाठ्यक्रम परिवर्तन, संस्था एवं पाठ्यक्रम दोनों परिवर्तन तथा पाठ्यक्रम वर्ष परिवर्तन से संबंधित सभी आवेदनों को अनुमोदन प्रदान कर दिया है।

Post Matric Scholarship Last Date, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे सभी विद्यार्थी जिनके आवेदन में उक्त परिवर्तन शामिल हैं, वे तत्काल अपना छात्रवृत्ति आवेदन पूर्ण कर अध्ययनरत संस्था में जमा करें तथा ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से स्वीकृति सुनिश्चित करें। छात्रवृत्ति आवेदन की अंतिम तिथि 15 जनवरी निर्धारित की गई है।

Post Matric Scholarship Update 2025-26, निर्धारित समय-सीमा के भीतर आवेदन नहीं करने की स्थिति में छात्रवृत्ति स्वीकृत नहीं की जाएगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित विद्यार्थी की होगी। किसी भी प्रकार की तकनीकी या अन्य समस्या होने पर विद्यार्थी कार्यालय, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, पुराना कलेक्टर परिसर, विवेकानंद मार्ग में कार्यालयीन समय के दौरान संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा छात्रवृत्ति पोर्टल पर उपलब्ध मोबाइल नंबरों के माध्यम से भी सहायता प्राप्त की जा सकती है।

Share this

You may have missed