ED Action: ED की बड़ी कार्रवाई, इनकी हुई 8 संपत्तियां अटैच, करोड़ों की जब्ती
Share this
रायपुर | ED Action, छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित कोल लेवी घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक बार फिर सख्त रुख अपनाते हुए अहम कार्रवाई की है। ईडी ने इस मामले में आरोपी सौम्या चौरसिया और निखिल चंद्राकर से जुड़ी अचल संपत्तियों को अटैच कर लिया है। एजेंसी द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार, कुल आठ अचल संपत्तियां जब्त की गई हैं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 2.66 करोड़ रुपये आंकी गई है।
कौन-कौन सी संपत्तियां हुईं अटैच?
Chhattisgarh ED Raid, ईडी की कार्रवाई के दायरे में जिन संपत्तियों को शामिल किया गया है, उनमें जमीन के कई टुकड़े और रिहायशी फ्लैट शामिल हैं। इन संपत्तियों को धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत अटैच किया गया है, क्योंकि एजेंसी को आशंका है कि इन्हें अवैध रूप से अर्जित धन से खरीदा गया था।
अब तक 11 गिरफ्तार, 35 आरोपी जांच के दायरे में
Chhattisgarh ED Raid, प्रवर्तन निदेशालय ने बताया कि कोल लेवी मामले की जांच में अब तक 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसके अलावा, 35 आरोपियों के खिलाफ विशेष अदालत में पांच अभियोजन शिकायतें (चालान) दाखिल की जा चुकी हैं। यह घोटाला राज्य में खनन और कोयला परिवहन से जुड़े अवैध लेनदेन को लेकर सामने आया था।
273 करोड़ से ज्यादा की संपत्तियां पहले ही जब्त
Chhattisgarh ED Raid, ईडी के अनुसार, कोल लेवी घोटाले में अब तक 273 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियां अटैच की जा चुकी हैं। एजेंसी का कहना है कि यह आंकड़ा आगे और बढ़ सकता है, क्योंकि मामले की जांच अभी जारी है।
जांच जारी, आगे और हो सकती है कार्रवाई
Chhattisgarh ED Raid, ईडी ने साफ किया है कि मामले से जुड़े सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है। आने वाले समय में इस घोटाले से जुड़े और भी नाम सामने आ सकते हैं और अतिरिक्त संपत्तियों पर कार्रवाई संभव है।
