CM Sai Today Schedule: सीएम का आज का दौरा, गौरा पूजा व बैगा पूजेरी सम्मेलन में होंगे शामिल

Share this

रायपुर। CM Sai Today Schedule,मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज राजधानी रायपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के साथ ही कोरबा जिले के दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री का दिनभर का कार्यक्रम तय किया गया है, जिसके तहत वे प्रशासनिक बैठक से लेकर सामाजिक और सांस्कृतिक आयोजनों में सहभागिता करेंगे।

मुख्यमंत्री साय सुबह 10:30 बजे मुख्यमंत्री निवास में महत्वपूर्ण बैठक लेंगे। इसके बाद वे सुबह 11:45 बजे रायपुर स्थित सरस्वती शिक्षा संस्थान में आयोजित राज्य कर्मचारी संघ के “प्रदेश अधिवेशन” में शामिल होंगे और कर्मचारियों को संबोधित करेंगे।

दोपहर 1:00 बजे मुख्यमंत्री पुलिस ग्राउंड हेलीपैड से कोरबा के लिए रवाना होंगे। कोरबा पहुंचकर वे दोपहर 2:00 बजे गौरा पूजा महोत्सव एवं बैगा पूजेरी सम्मेलन में शामिल होकर आदिवासी संस्कृति और परंपराओं से जुड़े कार्यक्रमों में सहभागिता करेंगे।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शाम 4:15 बजे पुनः रायपुर लौटकर मुख्यमंत्री निवास पहुंचेंगे।

 

Share this

You may have missed