Odisha Plane Crash: इमरजेंसी लैंडिंग की कोशिश में क्रैश हुआ विमान
Share this
राउरकेला/ओडिशा। Odisha Plane Crash, ओडिशा के राउरकेला में शनिवार को एक यात्री विमान हादसे का शिकार हो गया। इंडियावन एयर का यह छोटा विमान भुवनेश्वर से राउरकेला की ओर उड़ान भर रहा था, लेकिन लैंडिंग से पहले ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में सवार सभी छह लोग घायल हुए हैं, हालांकि राहत की बात यह है कि सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है।
IndiOne Air crash, जानकारी के मुताबिक, विमान ने भुवनेश्वर से निर्धारित समय पर उड़ान भरी थी और दोपहर करीब 1:15 बजे राउरकेला एयरपोर्ट पर लैंड करना था। इसी दौरान तकनीकी गड़बड़ी सामने आने के बाद पायलट ने आपातकालीन लैंडिंग की कोशिश की, लेकिन विमान संतुलन नहीं बना सका और राउरकेला से लगभग 10 किलोमीटर दूर जाल्दा क्षेत्र के पास नीचे गिर गया।
IndiOne Air crash, हादसे के वक्त विमान में चार यात्री और दो पायलट मौजूद थे। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी घायलों को विमान से बाहर निकाला गया और तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
IndiOne Air crash, अस्पताल सूत्रों के अनुसार, सभी घायलों को मामूली चोटें आई हैं और किसी की हालत गंभीर नहीं है। हादसे के बाद एयरपोर्ट और आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
IndiOne Air crash, फिलहाल नागरिक उड्डयन विभाग ने घटना की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती तौर पर तकनीकी खराबी को हादसे की वजह माना जा रहा है, लेकिन विस्तृत जांच रिपोर्ट के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।
इस घटना ने एक बार फिर छोटे रूट की उड़ानों की तकनीकी सुरक्षा और रखरखाव पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
